भागलपुर सुलतानगंज के नगर परिषद के सभापति नीलम देवी व उनके पति रामधनी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारा किशोर प्रसाद से उनके कार्यालय मे मुलाकात करते हुए।नगर सरकार भवन के उदघाटन के लिए आमंत्रण पत्र दिए।इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद सिंह ने सभापति नीलम देवी को कहा कि 22 जुलाई को निधारित कार्यक्रम में अवश्य पहुचकर नप सरकार भवन का उदघाटन करेगे कि बात कही।
सभापति नीलम देवी ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगर सरकार भवन उदघाटन का दिया आमंत्रण।।।
सभापति नीलम देवी ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगर सरकार भवन उदघाटन का दिया आमंत्रण।।।
