बिहपुर के खानकाह की ओर से दाता के मजार पर हुई चादरपोशी ।। Inquilabindia

बिहपुर के खानकाह की ओर से दाता के मजार पर हुई चादरपोशी ।। Inquilabindia

IMG 20220322 WA0025

बिहपुर के खानकाह की ओर से दाता के मजार पर हुई चादरपोशी

नवगछिया। 146 वर्षो से लगातार बिहपुर खानका ए फरिदिया मोहब्बतिया की ओर से दाता की मजार शरीफ पर चादरपोशी की जाती है। इसकी अगुवाई सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। मौके पर हजरत मौलाना अबुसालेह फरीदी, हाफिज काडि आमिर आजम, कर्रार खान, हसन खान, इसराफिल, जफरुल व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *