बिहपुर के खानकाह की ओर से दाता के मजार पर हुई चादरपोशी
नवगछिया। 146 वर्षो से लगातार बिहपुर खानका ए फरिदिया मोहब्बतिया की ओर से दाता की मजार शरीफ पर चादरपोशी की जाती है। इसकी अगुवाई सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। मौके पर हजरत मौलाना अबुसालेह फरीदी, हाफिज काडि आमिर आजम, कर्रार खान, हसन खान, इसराफिल, जफरुल व अन्य मौजूद थे।