नवगछिया। रविवार को एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र नवगछिया के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जेम्स फाइटर ने बताया कि पिछले दिनों भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हुआ था।
जिसमें एसपीएस प्रशिक्षण केंद्र के सात खिलाड़ियों ने बेल्ट प्रमोशन परीक्षा दिया था। जिसमें की सभी खिलाड़ी उत्तीर्ण हुए। ब्लू वन बेल्ट में प्रियांशु कुमार, प्रिया कुमारी, हरिओम कुमार, मीनाक्षी कुमारी, ब्लू बेल्ट में अनन्या वात्सल्य, ग्रीन बेल्ट में भूपेंद्र कुमार, येलो बेल्ट में युवराज कुमार को मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामकुमार साहू एवं समाजसेवी रामसेवक भगत के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। ताइक्वांडो खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मिलने पर ताइक्वांडो जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद, जिला सचिव जेम्स फाइटर, सुमित कुमार, संजय कुमार सुमन, डॉ अनंत विक्रम, सुमित भगत, संतोष सिंह, अविनाश कुमार, पिंटू यादव, गौतम यादव, उमेश कुमार आदि ने बधाई दी।