नवोदय में खेलों का उत्सव- वार्षिक खेल दिवस ने बढ़ाई ऊर्जा

IMG 20241231 WA00041

नारायणपुर – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा, नारायणपुर (भागलपुर) में बच्चों को खेलों से जोड़ने और शारीरिक-मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्य रोशन लाल की अध्यक्षता में खेल प्रशिक्षकों उमेश कुमार और ज्योति चौधरी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

भव्य उद्घाटन समारोह

खेल दिवस का उद्घाटन डॉ. दीपक कुमार, प्राचार्य, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगरपारा; स्थानीय प्राचार्य रोशन लाल; उप प्राचार्य एस. के. चौधरी; अन्नपूर्णा देवी (स्थानीय मुखिया); और क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और खेल मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर प्राचार्य रोशन लाल ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा हैं। संतुलित विकास के लिए शारीरिक और मानसिक सक्रियता आवश्यक है।

खेलों में प्रतिभा की झलक

खेल स्पर्धाओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 1500 मीटर दौड़ में आशीष रंजन और पीयूष सिंह ने बाजी मारी, जबकि 600 मीटर दौड़ में दीपेश कुमार और रेशमी कुमारी अव्वल रहे। 100 मीटर अंडर-19 में रश्मि कुमारी और 100 मीटर अंडर-17 में आयुष किशोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रेरणादायक संदेश

डॉ. दीपक कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नवोदय के छात्र खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने खेल भावना और अनुशासन को छात्रों के जीवन में सफलता का अहम पहलू बताया।

कार्यक्रम का जोश और उल्लास

इस आयोजन के दौरान अभिमन्यु कुमार, डॉ. देवेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, संदीप कुमार, अमूल्य वर्मा, और अमित सिंह ने अपनी सक्रियता से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। मैदान पर छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।

नवोदय की ऊर्जा का प्रतीक

वार्षिक खेल दिवस न केवल छात्रों की शारीरिक दक्षता को निखारने का मंच बना बल्कि यह उनके मनोबल और टीम भावना को भी बढ़ाने वाला अनुभव साबित हुआ। विद्यालय के प्रांगण में खेलों का यह उत्सव आने वाले समय में नवोदय की नई उपलब्धियों का प्रतीक बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *