नवगछिया। खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में हर साल की तरह इस साल भी जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी व जलसा का आयोजन आज रविवार को खानका परिषर मे आयोजित होगी। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि इस त्योहार को बारहवीं शरीफ के नाम से भी जानते है।
बारहवीं शरीफ के मौके पर खानका परिसर मे आम लोगो को पैगमबर मो मुस्तफा सल्लल्लाहो वसल्लम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत आम लौगो को करायी जायेगी। सुबह सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी व दस बजे दिन से मिलाद शरीफ,जलसा, तकरीर व नात शरीफ, होगा। कार्यकम की सदारत खानका के सज्जादानशी व जेरे क़यादत नायव सज्जादानशी करेंगे। आयोजन के लिए खानका को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।