नववर्ष पर नवगछिया में श्रीश्याम महोत्सव का 32वां दो दिवसीय कार्यक्रम मनाया।। Inquilabindia

नववर्ष पर नवगछिया में श्रीश्याम महोत्सव का 32वां दो दिवसीय कार्यक्रम मनाया।। Inquilabindia

IMG 20220102 WA0009

नवगछिया। नववर्ष पर श्रीश्याम भक्तमंडल नवगछिया द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में दो दिवसीय 32वां श्रीश्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से कोविड नियम के पालन को करते हुए श्यामभक्तों ने बाबा के आगे जोत लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान शनिवार सुबह से ही महिला बच्चे पुरुष सभी ज्योत लेने के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। दोपहर के बाद मुंबई से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक योगेश दाधीच एवं मुजफ्फरपुर से वैष्णवी एकता द्वारा नए-नए भजनों पर भक्तों को खूब रिझाया गया। ‘ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे, नया साल बाबा तेरे दर पर मनाएंगे” श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है, किसने किया सिंगार सांवरे, मेरे सिर पर है सांवरिया का हाथ, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है आदि। मौके पर श्यामभक्तों ने कहा की पिछले 32 सालों से नववर्ष बाबा के साथ मनाते है। सभी लोग नए साल पर होटल जाते हैं, पार्टी पिकनिक मनाते हैं, लेकिन हमलोग बाबा के दरबार में ही उनकी प्रार्थना से नववर्ष का आगाज करते हैं। बिहार टेंट हाउस इम्तियाज नवगछिया द्वारा खाटूवाले श्याम का दरबार फूलों के हार से भव्य तरीके से सजाया गया है। पूजा एवं पंडाल व्यवस्था में अनिल केजरीवाल, सौरभ चौधरी, केशव उदयपुरिया, मानस चिरानिया, पुनीत चिरानिया, केशव सर्राफ, देवांश केडिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीश्याम भक्तमंडल अध्यक्ष रवि सर्राफ, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, सचिव वरुण केजरीवाल, उप सचिव संदीप चिरानिया, विनीत चिरानिया, कोषाध्यक्ष रॉकी भरतिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, रुपेश रुंगटा, संदीप चिरानिया, शंभू सर्राफ, नंदलाल तिवारी, निखिल चिरानिया, संतोष यादुका, गोविंद केडिया, शिव डोकानियाँ, अरुण यादुका आदि लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *