सीडीपीओ (CDPO) ने किया राष्ट्रीय पोषण माह/प्रर्दशनी का उद्घाटन,सेविकाओं व लोगों को दी अहम जानकारी ।
बिहपुर : शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागरूकता हेतू राष्ट्रीय पोषण माह सह प्रदर्शनी का बिहपुर के बाल विकास परियोजना कार्यालय, परिसर में आयोजित हुआ।इसके अंतर्गत बच्चों, धात्री व महिलाओं के सेहत के लिए उपयुक्त पोषण प्रदर्शनी भी लगाया गया।जिसका उद्घाटन सीडीपीओ मीना कुमारी ने किया।इस दौरान सीडीपीओ ने मौजूद सेविकाओं से प्रदर्शनी में फल व अनाज में पाए जाने वाली पोषक तत्वों के बारे पूछा। जिसके बाद सीडीपीओ (CDPO) ने कई अहम जानकारी देते हुए पोषित व कुपोषित जीवन से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में उपस्थित लोगों को भी सेविका ने बताया।
सीडीपीओ (CDPO) ने किया राष्ट्रीय पोषण माह/प्रर्दशनी का उद्घाटन,सेविकाओं व लोगों को दी अहम जानकारी ।
बताया गया कि एक से 30 सितंबर तक कैलेंडर के अनुसार परियोजना व केंद्र स्तर पर हर माह सात तारीख को गोदभराई,19 को अन्नपरासन्न के अलाव योग दिवस एवं ईसीसीई की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।वहीं अति कुपोषित बच्चों के लिए अभिभावक को उचित परामर्श भी दिया जाता है।
बताया गया कि एक से तीस सितंबर तक एक से 17 तक पोषण वाटिका का निर्माण,जागरूकता प्रभातफेरी आदि,18 से 24 तक पोषण पंचायत का अायोजन,एनिमीया कैंप आदि समेत अन्य गतिविधि आयोजित होगी।इस मौके पर एमकेयूवाई के बारे में धात्री को एवं पीएमएमयूजे के बारे में गर्भवती को अवगत कराया गया।इस मौके पर हेड क्लर्क राजेश कुमार राय,महिला पर्यवेक्षिका अर्चणा कुमारी,रानी कुमारी प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुमार,डाटा आपरेटर बज्रभूषण कुमार राय के अलावा पिंकी कुमारी,सुनीता कुमारी समेत बड़ी संख्या में सेविका मौजूद थी।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, इंकलाब इंडिया वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए इंकलाब इंडिया के साथ।