लत्तीपुर के सकला यादव और पप्पू यादव पर लगेगा सीसीए
- स्पीडी ट्रायल और 12/2 का प्रस्ताव करेंगे सबमिट
- शुक्रवार को बिहपुर थाना क्षेत्र से लोडेड देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस के साथ हुई थी गिरफ्तारी,
एसपी ने पिसी कर दी जानकारी
बसंत कुमार नवगछिया। शुक्रवार को बिहपुर थाना पुलिस ने दियारा क्षेत्र का आतंक लत्तीपुर के कुख्यात अपराधी सकला यादव और पप्पू यादव को लोडेड देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तारी के बाद शनिवार को नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने पिसी कर बताया कि गिरफ्तार दोनों दुर्दांत अपराधी हैं, काफी समय से गिरोह के साथ गंगा दियारा क्षेत्र में हत्या समेत किसानों से लेवी, फसल, मछली लूट, गोलीबारी जैसी कांड को अंजाम देते रहे हैं।
दोनों कई बार जेल भी गए है, लेकिन जेल से निकलते ही हरकत शुरू कर देते हैं। लूट जैसी घटनाओं में इसकी अधिकांश संलिप्तता रही है। पिछले माह ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। लूट कांड में सकला यादव वांछित था। सकला यादव पर 5 और पप्पू यादव पर कुल 10 बड़े आपराधिक मामले शामिल हैं। दोनों पर सीसीए, स्पीडी ट्रायल और 12/2 का प्रस्ताव के साथ सजा दिलाया जाएगा।