नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मणिद्वीप भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में चोरों ने दानपेटी का लॉकर तोड़कर नकदी चुरा ली। घटना का पता गुरुवार सुबह करीब चार बजे तब चला जब मंदिर के पुजारी अग्निदेव गोस्वामी उर्फ छोटू सफाई के लिए मंदिर पहुंचे।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में चोरी कैद
श्री दुर्गा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना बुधवार रात करीब एक बजे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने भवानीपुर थाना में नगरपारा के प्रीतम ठाकुर पर चोरी का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने दानपेटी से चुराई गई नकदी को जल्द से जल्द बरामद करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का भरोसा दिया है।