
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
जम्मू कश्मीर में हुवे एलओसी पर तैनात ग्रेनेट विस्फोट में सेना के कैप्टन सह खगरिया के लाल कैप्टन आनंद कुमार के शहीद होने पर शहादत की खबर से परबत्ता के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही साथ पुरे खगड़िया में मातमी छाई हुई हैं। बहरहाल बुधवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सैनिक सम्मान के साथ बहुचर्चित उत्तरवाहिनी अगुआनी गंगा घाट पर हुई। जानकारी अनुसार परबत्ता प्रखंड के डुमरिया बुजुर्ग गांव के नाति और नयागांव के वीर पुत्र कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर उनके गृह जिला खगड़िया में प्रवेश करते ही पुरे खगड़िया जिला वासी अंतिम दर्शन को हजारों की संख्याओं में जुट गए। इसके पश्चात जिला प्रशासन ने सम्मान के साथ और प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त कर कैप्टन आनंद कुमार के पैतृक गांव नयागांव के लिए चल पड़े और वहीं साथ में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, खगड़िया जिला के सांसद चौधरी महबूब अली केसर, खगड़िया सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य और परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, बहिष्कृत हितकारी संगठन के संस्थापक संजीव डोम सहित अन्य नेतागण भी शहीदों के अंतिम यात्रा में शामिल दिखें।


वहीं कैप्टन आनंद कुमार का पार्थिव शरीर नयागांव उनके आवास पर पहुंच माता ममता देवी और पिता दरोगा रामबिलास सनगही और उनके छोटे भाई प्रीतम कुमार समेत परिजनों और रिश्तेदारों ने अंतिम दर्शन कर फुट फुटकर रोए और वहीं डुमरिया बुजुर्ग गांव में भी शहीद आनंद कुमार के नानी घर के सभी लोग हीं नहीं बल्कि पूरे डुमरिया बुजुर्ग ग्रामवासी और नयागांव ग्रामवासियों हीं नहीं बल्कि पूरे बिहार वासियों ने नम आंखों से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर कैप्टन आनंद के शहादत को सलाम किया। अंततः बहुचर्चित उत्तरवाहिनी अगुआनी गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जहां जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष, पुलिस कप्तान अमितेश कुमार, एसडीओ अमन कुमार सुमन, सीओ अंशु प्रसुन, परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, विधायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार शर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी, पुर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश आदि शहीद के पैतृक गांव पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढस बंधाया।


साथ ही साथ शहीद आनंद कुमार के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी और हर शख्स शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कैप्टन आनंद देश का जाबांज बेटा था, जिन्होंने कर्म पथ पर शहीद होकर वीर गति को प्राप्त किया। इसके साथ ही साथ भाजपा नेता मिथलेश कुमार, पुर्व जिला परिषद् सुमिता देवी राय, निर्भय मिश्रा, गौतम कुमार, भावी चैयरमेन प्रत्याशी श्रवण राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, अक्षय मिश्रा समेत दर्जनों की संख्याओं में पुलिस बल और हजारों हजार की संख्याओं में ग्रामीणों का जमावड़ा शहीद कैप्टन आनंद कुमार के अंतिम दर्शन को उमड़ी पड़ी थी।

