पटना: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) गुरुवार को पटना पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने वाली बात पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो क्यों नहीं बन सकते हैं? तेजस्वी बहुत अच्छा लड़का है. इसके साथ ही वो योग्य है. उनको लालू यादव से ये चीजें विरासत में मिली है. बात सिर्फ ये ही नहीं विरासत के साथ साथ उनको तजुर्बा भी हो गया है. तेजस्वी की तारीफ में बोले कि वो बहुत अच्छा कर रहा है.
आईएएस या आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं’
शत्रुघ्न सिन्हा बोले कि मुझे लगता है प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनने के लिए आईएएस या आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है. इसके लिए समर्थकों और उनकी संख्या ही काफी होती है. कहा कि हमारे मित्र लालू यादव से विरासत में बहुत कुछ मिला है. इसके साथ ही अच्छी सोच है उसकी, बिहार के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है.