लखीमपुर में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल।
इतना बड़ा हादसा होने के बाद क्या होगी आरटीओ लखीमपुर खीरी पर कोई ठोस कानूनी कार्यवाही, क्योकि कामर्शियल हैवी गाड़ियों के संचालन की जिम्मेदारी होती है आरटीओ साहब पर, इन्ही की लापरवाही के चलते दस निर्दोष लोगो की चली गई जान लगभग दो दर्जन लड़ रहे जिन्दगी और मौत से इसका जिम्मेदार कौंन।
लखीमपुर खीरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दस यात्रियों की मौत हो गई। घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना इलाके के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर दर्जनों यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार दस लोगों की मौत हो गई।दर्दनाक हादसे में दो दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।राहत और बचाव कार्य जारी है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है। और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है। मौके पर जिले के आला-अफसर पहुंच हुए हैं।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने जनपद में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।डीएम खीरी एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश के साथ युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के आदेश दिए हैं। वही दूसरी तरफ आरटीओ लखीमपुर खीरी की घोर लापरवाही के चलते कितने लोग अभी और काल के गाल में समायेंगे। सभी हाइवे पर प्राइवेट बसों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है साथ ही साथ ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ट्रैफिक नियमो को ताक पर रखकर सभी आरटीओ लखीमपुर खीरी के काम बदले में चल रहा गांधी छाप का खेल।