Site icon INQUILAB INDIA

अजगैविनाथ गंगा घाट में नमामि गंगे घाट निर्माण करने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर चला बुलडोजर।।

IMG 20221211 WA0012

अजगैविनाथ गंगा घाट में नमामि गंगे घाट निर्माण करने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर चला बुलडोजर।।

बजरा दल एंव अंचल के द्वारा अजगैविनाथ गंगा घाट में अतिक्रमण दुकानों बुलडोजर से किया मुक्त।।

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ गंगा घाट में नमामि गंगे घाट निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचला अधिकारी शंभु शरण राय एंव थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा अजगैविनाथ गंगा घाट में अतिक्रमण मुक्त कराया गया| इस दौरान बजरा टिम के कप्तान सुरज कुमार एंव अंचल के आरओ राजेश कुमार के द्वारा दलबल के साथ बुलडोजर से अजगैविनाथ गंगा घाट किनारे अतक्रण कारी दुकानो तोड फोड कर हटाया गया| इस दौरान अंचल ने आर ओ राजेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नमामि गंगे घाट बनना है इसके सभी अतिक्रमण दुकानों को हटाया गया| इस दौरान तमाम बजरा दल के टीम के पुलिसकर्मी एंव अंचल पुलिस कर्मी मौजूद थे|

Exit mobile version