बड़ी खबर
भागलपुर शाहकुंड से सामने आ रही है। जहां निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग के कर्मी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मामले में बताया गया कि कर्मी ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कर्मी की पहचान अभिनंदन प्रसाद सिंह.राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक के रूप में की गई है। वह शाहकुंड अंचल भागलपुर में कार्यरत है। बताया गया कि उन्होंने कोई काम कराने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांग की थी, लेकिन इसकी सूचना निगरानी विभाग को दे दी गई,जिसके बाद निगरानी के योजनानुसार ने कर्मी को पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया हैं।