Site icon INQUILAB INDIA

Breakingnews -RBI का बहुत बड़ा फैसला, दो हजार के नोट का सर्कुलेशन किया बंद

IMG 20230519 194102

इस वक्त की बड़ी खबर दो हजार रुपए के नोट से जुड़ी हुई सामने आ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। फिलहाल बाजार में मौजूद दो हजार के नोट वैध रहेंगे। 30 सितंबर तक दो हजार के नोट वापस किए जा सकेंगे। आरबीआई अब दो हजार के नोट नहीं छापेगी। 

दरअसल, आरबीआई ने दो हजार के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। देश में दो हजार के नोट लीगल तो रहेंगे लेकिन उसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया है। आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है कि वे दो हजार के नोट जारी करना तत्काल रोक दें। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया गया है। फिलहाल बारार में मौजूद दो हजार के नोट लीगल रहेंगे, लोग 30 सितंबर तक उन्हें बैंकों को वापस कर सकते हैं।

Exit mobile version