भगवान की दर्शन करने जा रहे कावरिया , पिकअप बेन पलटी , पंद्रह लोगो की घटनास्थल मौत
अमरजीत सिंह भागलपुर बांका
बांका :-चांदन कटोरिया मुख्यमार्ग स्थित चांदन नदी पुल के समीप श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन पलटने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु जख्मी हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही स अ नि जितेंद्र कुमार तिवारी, स अ नि मुखराम सिंह ने 25 वर्षीय प्रकाश महालदार पिता कुतय महालदार,55 वर्षीय राधा देवी,45वर्षीय राजू देवी पति बिरेन महालदार,60 वर्षीय शिवनारायण पाठक पिता रूपनारायण पाठक,22वर्षीय बिट्टू महालदार, उमेश महालदार पिता उत्तर महालदार, 70वर्षीय परिया देवी पति स्व०जगदेव महालदार,55 वर्षीय गोरी महालदार पति बिक्कु महालदार,65 वर्षीय अरूणा देवी पिता सतम मिश्र,65 वर्षीय बिरची देवी मैरू महलदार, नरेश महालदार पिता कमलेश्वरी महालदार,14 वर्षीय मौसम कुमार पिता हिकेन महालदार 65 वर्षीय बोधी महालदार पिता श्रीलाल महालदार,30वर्षीय रानी देवी पति संजय महालदार,पृथी महालदार पिता श्रीलाल महालदार,तथा 28वर्षीय रुपा देवी पति बब्लू महालदार आदि जख्मी हो गया। सभी जख्मी श्रद्धालु पूर्णिया जिला के केननगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलवा गांव से पूजा अर्चना करने निकले थे।

जो सुलतानगंज में जलभरकर बाबाधाम जाने के क्रम में चांदन नदी पुल के समीप पिकअप वैन चालक अशोक को नींद आ जाने से अनियंत्रित होकर बिजली की खंबे से टकरा कर पलट गई।जिसमें एक दर्जन से अधिक कावंरिया गंभीर रुप से जख्मी हो गई।सभी घायलों को डॉ०भोलानाथ ,जीएनएम प्रियंका कुमारी, जीएनएम स्नेहा शालिनी आदि ने प्राथमिक उपचार किया।जबकि शिवनारायण पाठक, राधा देवी,राजो देवी,रूपा देवी,नरेश महालदार,अरूजा देवी सहित 8 कावंरिया की स्थिति गंभीर देखते हुए देवघर रेफर कर दिया।घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पिकअप वैन की गति इतनी तीब्र थी की बिजली की खंबे से टकराते ही बिजली की खंबे चुर-चुर हो गई।तथा बिजली की तार टूट कर दो कावंरिया को स्पर्श कर गई।दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को चांदन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।घटना को लेकर राधा देवी ने बतायी चालक अशोक को पिकअप वैन चलाने के दौरान कई बार नींद आयी थी।जिसको लेकर सभी ने दुसरे चालक से वैन ड्राइव करने की बात कहने के बावजूद चालक अशोक ड्राइव करते रहा।नतीजन चांदन पुल के समीप पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।