BreakingNews – बिहपुर पुलिस के छापेमारी में मिला 2 नाली बंदूक
नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर गांव में रविवार के संध्या वार्ड नम्बर 12 के निवासी कुलदीप मंडल के घर से पुलिस ने रविवार कि रात मिली गुप्त सुचना पर कार्यवाई करते हुए ।।
घर में बक्सा में छिपा कर रखा गया एक देशी दो नाली बंदूक बरामद किया है यह कार्रवाई बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार के निगरानी में किया गया।