BREAKING NEWS बिहार सरकार के  पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद डॉ. आर के राणा का निधन,चारा घोटाला मामले में थे सजायाफ्त ।। Inquilabindia

BREAKING NEWS बिहार सरकार के  पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद डॉ. आर के राणा का निधन,चारा घोटाला मामले में थे सजायाफ्त ।। Inquilabindia

FB IMG 1648033124925

BREAKING NEWS बिहार सरकार के  पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद डॉ. आर के राणा का निधन,चारा घोटाला मामले में थे सजायाफ्त ।।

बिहार में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता डॉ. आर के राणा का एम्स में  दोपहर 3 बजे निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से मौत हुई है। मंगलवार को उन्हें रिम्स से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था। उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है।

fb img 16480331318398194659726010109870
Dr R K Rana

बता दें कि पिछले महीना  डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने डॉ आर के राणा को 5 साल व 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। इनके खिलाफ उनकी ओर से झारखंड हाई कोर्ट  (HIGH COURT) में अपील दाखिल करते हुए जमानत की गुहार लगाई गई थी। जब CBI COURT ने उन्हें सजा सुनाई थी। उसी दौरान उनकी ओर से तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए एक आवेदन दाखिल करते हुए कहा गया था कि उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भेजा जाए। जिस पर अदालत ने जेल अथॉरिटी को उचित निर्णय लेने का आदेश दिया था।

कुछ दिनों बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें रिम्स (RIMS) में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लीवर काम नहीं करने के कारण मेडिकल बोर्ड ने एम्स रेफर करने पर अपनी सहमति दी थी। जिसके बाद मंगलवार की रात उन्हें एम्स भेजा गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। निधन का समाचार इलाके में सनसनी की तरह फैल गया है ।।Dr राणा के चाहने वाले  सोशल मीडिया पर उनका फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है . वही राणा के गृह क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग नें भी शोक संवेदना व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *