Black Panther 2 Trailer: एक्शन और इमोशन का रोमांच है ‘ब्लैक पैंथर 2’ का दमदार ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

281804d7fd36ffefccbb6fb85091c1151664814173794453 original

मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों का क्रेज इंडिया में काफी देखने को मिलता है. भारतीय दर्शक मार्वल के सुपरहीरोज की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस कड़ी में मार्वल की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट तो दोगुना कर दिया है. ब्लैक पैंथर 2 के इस ट्रेलर से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवंगत हॉलीवुड सुपरस्टार चैडविक बॉसमैन की जगह इस बार कौन वकांडा का महाराजा बनेगा.

रिलीज हुआ ब्लैक पैंथर 2 का धांसू ट्रेलर

चैडविक बॉसमैन के निधन के बाद लोग ब्लैक पैंथर 2 के लिए काफी बेताब हैं. इस बीच इंडिया मार्वल यूट्यूब चैनल पर ब्लैक पैंथर 2 के शानदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर की शुरुआत में आपको इमोशन दिखेगा, जब वकांडा वासी अपने हीरो ब्लैक पैंथर को याद कर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे ब्लैक पैंथर 2 का ये ट्रेलर आगे बढ़ता है तो एक्शन और रोमांच भी हाई होता है.

2 मिनट 10 सेकेंड का ब्लैक पैंथर 2 का ये ट्रेलर इतना शानदार है, जिस पर से आप अपनी नजरें नहीं हटा सकते हैं. ब्लैक पैंथर 2 के इस ट्रेलर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चैडविक जगह ब्लैक पैंथर का किरदार इस बार उनकी बहन शुरी यानी हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस लेटशिया राइट निभाती हुईं नजर आ सकती हैं. मालूम हो कि ब्लैक पैंथर का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *