BJYM नवगछिया के द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह और उनके साथियों को श्रद्धांजलि दिया गया ।। Inquilabindia

IMG 20220323 WA0054

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) नवगछिया की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और उनके साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्री सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। काॅलेज परिसर में भाजयुमो के जिला कार्य समिति सदस्य ई0 सुदर्शन भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग शाम को एकत्रित हुए। यहां से लोग जुलूस के रूप में कैंडल जलाकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव समेत स्वतंत्रता आंदोलन के तमाम शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

img 20220323 wa00556050100751275584939

भाजयुमो नेता सुदर्शन भारद्वाज ने कहा कि शहीद भगत सिंह के विचार युवाओं के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने शहीद भगत सिंह के जीवन संस्मरण सुनाए। बताया कि आज के दिन शहीद भगत सिंह और उनके साथियों को सजा सुनाई गई थी।

कार्यक्रम में गुलशन चौधरी गौतम आर्यन , होरिल, अविनाश कुमार, राजा चौधरी , आयुष , रमन झा सौरभ कुमार , शिवम चौधरी, आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *