भागलपुर भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण कुमार ने अगामी जिला परिषद चुनाव को लेकर क्षेत्रीय दौरा शुरू कर दिया ।वहीं इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ने मिडिया को बताया आगामी जिला परिषद चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश के नेताओं द्वारा निर्देशीत अपने क्षेत्र के भावी भाजपा सर्मथीत उम्मीदवार को जिताने के लिए वार्ड स्तर तक पार्टी की मजबूती प्रदान करने के लिए महेशी पंचायत के विभिन्न वार्ड का दौरा कर जनताओ से पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए अपिल किए ओर उम्मीदवार की घोषण भाजपा बिहार प्रदेश शीर्ष नेताओं द्वारा तय कि जाएगी। इस मौके पर भाजपा सुलतानगंज उतरी मंडल के मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमंग कुमार ,भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम सिन्हा , मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश मंडल, भाजपा आईटी सेल सुल्तानगंज विधानसभा मनोरंजन मिश्रा ,पुष्पराज कुमार ,एवं भाजपा के कई युवा साथी मौजुद थे।
आगामी जिला परिषद चुनाव को लेकर BJP जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ने कार्यकर्ताओं के साथ शुरू किए जनसंपर्क अभीयान।।
आगामी जिला परिषद चुनाव को लेकर BJP जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ने कार्यकर्ताओं के साथ शुरू किए जनसंपर्क अभीयान।।
