बिहपुर। भाजपा जिला महामंत्री नवगछिया अभय कुमार राय और भाजपा मंडल अध्यक्ष बिहपुर प्रभु नंदन चौधरी को नए दायित्व के लिए सोनवर्षा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन की अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने किया। चंद्रकांत चौधरी ने जिला महामंत्री और मंडल अध्यक्ष को अंगवत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर कल्याण झा राजेश कुमार ,अरुण चौधरी प्रवीण कुमार, रिंकू कुमार चंदू कुमार, भोला कुमार, विकेश कुमार, बमबम कुमार, बबलू चौधरी, सुभाष पंडित समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।