BJP कार्यकर्ताओं ने विश्व प्रर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किए।
भागलपुर सुलतनगंज के भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अकबरनगर रेलवे स्टेशन परिसर बजरंगबली मंदिर प्रांगण में फलदार एवं छादार आम का पेड़ लगाया गया जिसमें स्थानीय युवक ने सहयोग किया एवं स्थानीय दुकानदारों के द्वारा संकल्प लिया गया कि इस पेड़ का हम सभी मिलकर देखभाल करेंगे एवं इनका सेवा करेंगे इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा बिहार सतीश कुमार कन्हैया झा के द्वारा लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से अकबरनगर के युवा संतोष कुमार अनमोल कुमार संतोष यादव अनिल कुमार रविंद्र झा रिक्की चौधरी उपस्थित थे।वहीं दुसरी ओर अब्जुगंज पंचायत मे मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार व भाजपा जिला प्रवक्ता विकास कुमार कर्ण,दिपक कुमार, छोटेलाल, राज आदित्य सहित कई लोगों ने विश्व प्रर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किए।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने प्रर्यावरण कि रक्षा के लिए एक एक वृक्ष लगाने कि सलाह लोगों को दिए ।जिससे बढते कोरोना महामारी कि रोकथाम हो सके।प्रर्यावरण दुसित होने पर ही महामारी फेलने कि आसंका बताते हुए वृक्ष लगाने कि बात कही।।