Site icon INQUILAB INDIA

ट्रेटापैक शराब के साथ बाईक सवार गिरफ्तार

9511.jpg wh860

गुरूवार की शाम बिहपुर वाहन चेकिंग के दौरान प्रखंड के बभनगामा बाजार के पास 14 नंबर सडक पर बिहपुर पुलिस ने दो ट्रेटापैक शराब के साथ बाईक सवार को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि टेट्रा पैक शराब के साथ धराया बाईक लत्तीपुर का पिंकू यादव है।उसकी बाईक को जब्त कर लिया गया है।इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version