बिहपुर थाना प्रभारी राज कुमार सिंह को दाता मांगन साह कमिटी के द्वारा प्रखण्ड में आम जनता और पुलिस प्रशासन के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौके पर दाता मांगन साह कमिटी के मिल्की मुखिया प्रतिनिधि मो रबूल, इरफान आलम समेत कई गन्यमान लोग उपस्थित थे।।