थाना प्रभारी राज कुमार सिंह द्वारा पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और चौकीदारों के साथ मिलकर थाना परिसर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
बिहपुर। बिहपुर थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और चौकीदारों के साथ मिलकर थाना परिसर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब इधर-उधर बिखरे पुराने सामानों को व्यवस्थित करने और उबड़ खाबड़ जमीन का समतलीकरण किया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का स्थान सर्वोपरि है क्योंकि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ मन का विकास संभव है।
स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने वालों में ASI हरेंद्र सिंह, PSI बिट्टू कुमार कमल, PSI आशुतोष कुमार, PSI उमाशंकर, चौकीदार मो समीम, सौरव, श्वेत, तरुण, अनुरूध सहित अन्य शामिल हैं।