बिहपुर पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल के साथ दो को किया गिरफ्तार ।। Inquilabindia

GridArt 20220523 071358885 scaled

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर विशेष सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोरचक्का गाँव स्थित सुमन कुमार के घर पर छापेंमारी कर एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद किया गया। मामले को लेकर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने महंत स्थान चौक समीप स्थित मरवा गाँव के विपुल चौधरी के चाय दुकान में छापेंमारी की।

GridArt 20220522 174919594 scaled

जहाँ से सुमन कुमार को आशंका पर हिरासत में लेकर तलासी ली गई। तलासी के क्रम में उसके पास से कुछ भी बरामद नही हुआ। लेकिन पुछताछ में सुमन ने बहुत कुछ उगल दिया। वही सुमन की निशानदेही पर पुलिस ने कोरचक्का स्थित उसके घर मे छापेमारी कर एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद किया। साथ ही चाय दुकानदार मरवा निवासी विपुल चौधरी को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक देशी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद हुई है।

img 20220523 wa00061553186500290338118

गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। बताया कि विपुल पहले भी मारपीट मामले में जेल जा चुका है। मामले को लेकर बिहपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। सोमवार को मेडिकल जांच के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। छापेमारी दल में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पीएसआई बिट्टू कुमार कमल व दर्जनो सशस्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *