बिहपुर पुलिस ने हथियार-गोली के साथ दो कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार ।।
- एक लोडेड देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद
- दोनो पर खरीक, बिहपुर थाने में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले हैं दर्ज
नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर पुरानी रेलवे लाइन के समीप बांसबारी में छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधी को देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी लत्तीपुर के कुख्यात पप्पू यादव और सकली यादव बताया जाता है। वहीं दोनों की तलासी के दौरान सकली यादव के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से दोनों को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों कुख्यात अपराधी हैं। इनपर खरीक, बिहपुर व अन्य थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमे हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले शामिल हैं।
बिहपुर, खरीक, नारायणपुर गंगा कछार के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके सकली यादव और पप्पू यादव की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सकली यादव हत्या, पप्पू यादव दोनो दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधी गिरोह के मुख्य सदस्य है। हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में वांछित था। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।
बताया गया कि महीना पूर्व ही एक हत्या मामले में दोनों कुख्यात जेल से बाहर आया था। वही जेल से निकलते ही फिर कट्टाधारी वेश में क्षेत्र में कांड को अंजाम देने में सक्रिय हो गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी में BIHPUR थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व अलावे एएसआई सतेंद्र सिंह, एएसआई रमेश कुमार, पीएसआई आषुतोष कुमार, पीएसआई उमाशंकर, पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, चौकीदार प्रमोद कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थे।