बिहपुर पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार ।
नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जयरामपुर उच्च विद्यालय मैदान समीप छापेमारी कर एक युवक को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक जयरामपुर निवासी सहिंदर कुमर के पुत्र विकास कुमार बताया जाता है। गिरफ्तार युवक का पूर्व में कुछ तस्वीर मिली थी।
जिसमे वह हथियार लहराते दिख रहा है। जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। गिरफ्तारी के क्रम में उसके कमर से लोडेड कट्टा बरामद हुआ। उसका मोबाइल भी जप्त किया गया है। इसका आपराधिक इतिहास पता करने में पुलिस जुट गई है। वही मामले को लेकर बिहपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार के दिन उसे जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी में बिहपुर थाने के पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, पीएसआई उमाशंकर, पीएसआई आशुतोष कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।