Bihpur News – सृष्टि पारा मेडिकल में प्रथम स्थान प्रतिमा देवी व मिनहाज INQUILABINDIA

Bihpur News - Pratima Devi and Minhaj got first place in Srishti Para Medical INQUILABINDIA

बिहपुर प्रखंड के दियालपुर एन एच 31 के समीप आयुष्मान इंटरनेट पब्लिक स्कूल में सृष्टि पारा मेडिकल के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम कुमार एवं संचालन डायरेक्टर डा. मिथिलेश कुमार ने किया। नसिय सहायक मैं प्रथम स्थान प्रतिमा देवी बिहपुर,एवं डिप्लोमा ड्रेसर मोहम्मद मिनहाज ने प्राप्त किया।वहीं मुख्य अतिथि जिप सदस्या रेणू चौधरी भाजपा नेता चन्द्रकांत चौधरी, गौतम कुमार, डॉ मनोहर, के संयुक्त रूप से प्रथम स्थान करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं गौतम कुमार ने बताया कि कुल 30 छात्र एवं 67 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया । मौक पर जिप सदस्य रेणू चौधरी ने दो छात्रों के उज्वल भविष्य की बधाई दी ।कार्यक्रम में कल्याण झा, डा. मनोवर आलम , मोहम्मद फिरोज आलम एवं अन्य स्थिति कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित थे। गौतम कुमार ने बताया कि सृष्टि पारा मेडिकल का तीसरा साल है। चौथा बैच का एडमिशन 22 मार्च से शुरू हो जाएगा ।जिसमें जो भी छात्र व छात्राएं एडमिशन लेना चाहते वह दयालपुर स्थित आयुष्मान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। गौतम कुमार ने बताया कि बहुत जल सेशन चालू कर दिया जाएगा। गौतम कुमार ने आगे बताया कि इस क्षेत्र के लिए पारामेडिकल एक बड़ी उपलब्धि है ।गरीब तबके के छात्रों पारामेडिकल के लिए जो बाहर नहीं जा सकते हैं उसे सृष्टि पारामेडिकल में ही कोर्स कराया जाता है। ताकि यहां के छात्र शिक्षा से वंचित न रह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *