21 भूमि सम्बंधित मामलों का ऑन स्पॉट निवारण
नवगछिया। नारायणपुर अंचल परिसर में मंगलवार को पूर्व निर्धारित भूमि व बिजली सम्बंधित समस्याओं के निवारण के लिए बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र की मौजूदगी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर जमीन संबंधित कुल 93 मामले में 21 का ऑन द स्पॉट निवारण किया एवं 72 लंबित मामले का निपटारा भी यथाशीघ्र करने की बात कही। जिसकी समीक्षा एक सप्ताह में विधायक खुद करेंगे। साथ ही बिजली संबंधित प्राप्त 31 मामले का निष्पादन भी कुछ इसी तरह से किया जाएगा। शिविर में इलाके भर से सैकड़ो लोग अपनी समस्या लेकड पहुंचे थे। मौके पर उपस्थित नारायणपुर बीडीओ, सीओ सहित प्रखंडकर्मियों को विधायक ने स्पष्ट कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय पहुंचेंगे। लेट लतीफा वाला तरीका छोड़ने और ईमानदारी से कार्य करने के लिए निर्देशित किए। उन्होंने कहा ये गतिविधि लगातार जारी रहेगी। ऐसा नहीं कि आज हुआ और बात समाप्त। विधायक शैलेंद्र ने कहा बिहपुर विधानसभा को भ्रष्टाचारमुक्त विधानसभा बनाना है, इसमे सभी पदाधिकारियों का सहयोग बहुत जरुरी है। मौके पर सभी प्रखंड और अंचलकर्मी आदि मौजूद थे।