फर्जी बिजली बिल के मामले को लेकर बिहपुर विधायक ने सदन में उठाया सवाल

1654042785

बिहपुर में पदस्थापित विभाग के पूर्व सहायक अभियंता अभिषेक कुमार के द्वारा बिजली बिल सेटलमेंट के नाम पर सैकडो बिजली उपभोक्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा किया गया है।जिसके तहत क्षेत्र के बकाया बिजली बिल उपभेक्ताओं से गत 2019-20 का वसूली बकाया बिल सेटलमेंट के तहत करोड़ों रुपए का बिजली बिल एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से वसूली किया गया।जिसके बाद उपभोक्ता का बकाया राशि शून्य बताने लगा था।लेकिन उन सभी उपभोक्ता को फिर से वही बिजली बिल विभाग के द्वारा मांगा जाने लगा है।जिससे उपभेक्ता परेशन हो गए हैं।

img 20240728 1218026998699541647030283

इसकी शिकायत हजारों उपभोक्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय विधायक ई शैलेंद्र से की गई।विधायक ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि ऐसे गंभीर और संवेदनशील मामले पर त्वरित कार्रवाई कर हजारों उपभोक्ताओं को फर्जी बिल पर राहत दिलाया की दिशा में पहल किया जाय।विधायक श्री शैलेंद्र ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गंभीर और अतिसंवेदनशील मामले को बिहार विधानसभा में दो दिन पूर्व उठाया है।कहा गया है कि बिजली बिल के नाम पर घोटाला हुआ है।इससे सरकार व विभाग को करोड़ों राजस्व की हानि हुई है।विधायक ने सदन में सरकार व विभाग के मंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए हजारों उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *