कई कर्मी पाए गए अनुपस्थित
सोमवार प्रखंड व अंचल कार्यालय समेत अन्य कई सरकारी कार्यालयों का बिहपुर विधानसभा के विधायक ई.शैलेंद्र ने औचक निरीक्षण किया।मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उक्त कार्यालय में इक्का-दुक्काकर्मी को छोड़ सभी अनुपस्थित मिले। विधायक ने प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया।वहीं प्रखंड कार्यालय में दर्जनों लोग कार्यालय में अधिकारी व कर्मी आने का इंतजार कर रहे थे।विधायक ने कहा कि इस निरीक्षण के बारे में जिले के वरीय पदाधिकारी को भी अवगत कराएगें।
विधायक प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया।जहां कर्मी मौजूद मिले।यहां के बाद विधायक श्री शैलेंद्र ने एनडीए कार्यलय में टोलासेवकों और बिहपुर सीएचसी की संविदाकर्मी एएनएम आर,आशा व ममता कार्यकर्ता समेत अन्य के साथ बैठक कर उनकी स्थाई नियुक्ति व मानदेय समेत अन्य मांगों को सुना।विधायक ने इनके मांगों को बिहार विधनसभा के सदन में उठाने की बात कही।