बिहपुर भाजयुमो अध्यक्ष ने भाजपा के नवगछिया पुलिस जिला क्रीड़ा सेल संयोजक एवं सह संयोजक का अभिनंदन किया ।
नवगछिया। बिहपुर भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के संयोजन में मंगलवार को भाजपा के नवगछिया पुलिस जिला क्रीड़ा सेल संयोजक एवं सह संयोजक का बिहपुर के रेलवे मैदान पर अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत निवासी ज्ञानदेव कुमार को नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के अध्यक्ष बिनोद कुमार मंडल ने पुलिस जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का संयोजक मनोनीत किया है। वहीं मुकेश कुमार पोद्दार को जिला सह संयोजक बनाया गया है।
ज्ञानदेव नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता भी है। ज्ञानदेव ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है। उसपर पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर जेम्स फाइटर, कल्याण झा, आकाश चक्रवर्ती, राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, अमित कुमार, अजीत कुमार, आशीष कुमार, मो सैफ अली, गुलशन कुमार, घनश्याम कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार आदि शामिल थे।