नीतीश कुमार के झांसे में बिहार के नौजवान अब आने वाले नहीं है :  अरुण यादव 

Screenshot 20210618 184001

नीतीश कुमार के झांसे में बिहार के नौजवान अब आने वाले नहीं है :  अरुण यादव 


युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि 18 -25 वर्ष के युवाओं को बुजुर्गों के पास बैठकर पूछने की जरूरत नहीं है।

Screenshot 20210715 183835

बुजुर्ग खुद 18 -25 साल के नौजवानों को बताते हैं कि 1990 के पहले बिहार में सामंतों का राज था। सामंतवादी लोग गरीबों को सम्मान के साथ जीने नहीं देते थे। 1990 में लालू प्रसाद यादव जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर वर्ग के गरीब-गुरबों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला। लालू यादव जी ने गरीबों को मुँह में आवाज देने का काम किया है। बिहार में 1990 से 2005 तक सामाजिक न्याय की सरकार थी। जिस सरकार में दलित,अतिपिछड़ों, पिछड़ों और प्रगतिशील वर्ग के गरीब लोगों का समग्र विकास हुआ है।

IMG 20210801 220538

यादव ने कहा कि ललन सिंह कुछ भी कर ले लेकिन बिहार के 18 से 25 साल के नौजवान अब नीतीश कुमार के झांसे में नहीं आने वाला है। क्योकि बिहार के युवाओं को पता है 16 साल के शासनकाल में नीतीश कुमार ने छात्र युवाओं को ठगने का काम किया है। बिहार को बेरोजगारी का केंद्र बनाने का काम किया है। नीतीश कुमार ने 16 साल के शासनकाल में बिहार में एक सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगा पाए। बिहार में रोजगार नहीं मिलने के कारण प्रदेश से युवाओं का पलायन अनवरत जारी है। इसलिए बिहार के युवा अपना भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी में देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *