Site icon INQUILAB INDIA

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के पुरूष व महिला दोनों वर्गों में बिहार की जीत ।। Inquilabindia

IMG 20220303 WA0050

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के ” पूल ए ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने राजस्थान को 35-32,35-29 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया।

इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान संगीता कुमारी,प्रिया सिंह,पूनम कुमारी,युक्ता रानी,सोनाली घोष ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग के “पूल सी” के पहले लीग मैच में बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 35-8,35-14 से एवं दूसरे मैच में बिहार ने गुजरात को 35-18,35-11 से पराजित किया। पुरूष वर्ग के मैंच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राहुल कुमार,राजू कुमार,सुमित कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

Exit mobile version