भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने बाढ़ से तैयारी का जायजा लिया ।।
भागलपुर जिले के प्रभारी भू राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने गुरुवार को शाम में भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर के लत्तीपुर नरकटिया जमींदारी तटबंध का मुयाना किया।।
भू राजस्व मंत्री रामसूरत राय के साथ बिहपुर के स्थानीय विधायक ई कुमार शैलेन्द्र थे, मुयाना करने के बाद मंत्री ने इस तटबंध की स्थाई सुरक्षा की जरूरत को देखते हुए इसे नए सिरे से सुदृह करने वा बोल्डर पीचिंग कर हर साल बांध को कटाव से मुक्त कराने की बात कही।।
प्रभारी मंत्री ने कहा की वे इस तटबंध की स्थाई सुरक्षा के लिए मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा से बात करेंगे। ग्रामीणों ने नरकटिया के पास पुल बनवा देने की मांग किया ।।