राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार महिला टीम को 5वां स्थान // InquilabIndia

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार महिला टीम को 5वां स्थान // InquilabIndia

WhatsApp Image 2021 04 08 at 15.56.12

जयपुर ( राजस्थान ) में सम्पन्न हुए 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग में बिहार ने महाराष्ट्र व तेलंगाना को लगातार दो सेटों में पराजित कर पाँचवा स्थान प्राप्त किया। बिहार की महिला टीम को सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34

इस उपलब्धि के साथ – साथ बिहार की महिला टीम फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर गयी। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि इससे पूर्व खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चैंपियनशिप की विजेता तमिलनाडु के हांथो कड़े संघर्ष के बाद बिहार को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन बिहार की महिला टीम खेल में वापसी करते हुए महाराष्ट्र व तेलंगाना को पराजित कर 5वां स्थान हासिल किया।

WhatsApp Image 2021 04 08 at 15.56.13


बिहार महिला टीम की इस उपलब्धि पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो.नवल किशोर यादव, संघ के उपाध्यक्ष -सह- विधायक समीर कुमार महासेठ, संघ की उपाध्यक्ष -सह- जदयू प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता, संघ के उपाध्यक्ष -सह- जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, संयुक्त सचिव मिताली,रंजन कुमार गुप्ता, आजीवन सदस्य उपेन्द्र सिंह,जयंत सिंह, पटना जिला आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव, शारीरिक शिक्षक शिव नारायण पाल, अरुण दयाल, राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

rajeev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *