Site icon INQUILAB INDIA

बिहार पुलिस सप्ताह समारोह खरीक पुलिस ने बाइक सवारों से हेलमेट लगाने की अपील की
कहा। ठहरिए, आज फाइन नहीं लेंगे, लेकिन खुद की सुरक्षा के लिए गुलाब तो स्वीकार कीजिए

IMG 20220228 WA0041

बिहार पुलिस सप्ताह समारोह खरीक पुलिस ने बाइक सवारों से हेलमेट लगाने की अपील की
कहा। ठहरिए, आज फाइन नहीं लेंगे, लेकिन खुद की सुरक्षा के लिए गुलाब तो स्वीकार कीजिए

नवगछिया। बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के तहत खरीक थाना पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने झांकी सह जागरूक रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से वाहन चालकों से दूसरों के लिए नहीं, खुद की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। इस दौरान दुर्घटना से देर भली, समेत अन्य नारों पर बल दिया गया।

वहीं चौक-चौराहे पर पुलिस टीम को देखकर कई बाइक सवार अपना वाहन घुमाकर भागने लगे। जिसे देखकर थानाध्यक्ष ने इशारों मे कहा, ठहरिये। फाइन के डर से भागिए नहीं। आज फाइन नहीं लेंगे, पर खुद की सुरक्षा के लिए मेरा गुलाब तो स्वीकार कर लीजिए।

इसके बाद थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चला रहे चालकों को गुलाब फूल देकर सुरक्षा की नसीहत दी। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देकर हेलमेट पहनने, शीट बेल्ट का उपयोग करने वाहन के कागजात पास रखने की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षु दारोगा मो. ऐजाज रिजवी, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, एएसआई राम प्रकाश आर्य, एसआई रामसुदिष्ट बैठा, रूपेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version