बिहार चिकित्सा एंव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने पांच सुत्री मांग को लेकर किये धरना प्रर्दशन।।
भागलपुर सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में बिहार चिकित्सा एंव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 5 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किए गए।इस दौरान संगठन के जिला मंत्री दिनेश राम ने बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने एवं नई पेंशन नीति को समाप्त करने ,ठेका अनुबंध पर बहाल कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने और खाली पदों पर स्थाई बहाली करने आशा ममता कोरियर को सरकारी सेवक घोषित सहित पांच सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किए गए।साथ ही 28 व 29 मार्च को अखिल भारतीय हडताल जारी रहने पर उनका सर्मथन भी करते हुए हडताल मे शामिल होने कि बात कही। इस दौरान संगठन के प्रमंडल अध्यक्ष श्यामनन्द राय, सुजाता कुमारी,पूनम देवी ,सुनीता कुमारी, निशा कुमारी, कुमारी बबीता, अनु कुमारी, रूचि कुमारी ,सुनीता कुमारी ,मीना कुमारी, मीरा मिश्रा, कंचन कुमारी, रूपम कुमारी, रूपा कुमारी ,बबीता कुमारी,सबिता कुमारी, दया कुमारी,सहित इत्यादि तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।