Bihar Lockdown – 3 CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर एक जून तक तक Lockdown की घोषणा की, भागलपुर के MP और MLA की ऐसी रही प्रतिक्रिया ।। InquilabIndia

Bihar Lockdown- 3: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लोगों को एक महत्‍वपूर्ण जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि बिहार में लॉकडाउन लगने के कारण कोरोना का संक्रमण काफी कम हुआ है। इस कारण इसे और बढ़या जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि अभी लॉकडाउन टू चल रहा है। लॉकडाउन टू 25 मई…

Screenshot 20210513 143346

Bihar Lockdown- 3: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लोगों को एक महत्‍वपूर्ण जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि बिहार में लॉकडाउन लगने के कारण कोरोना का संक्रमण काफी कम हुआ है। इस कारण इसे और बढ़या जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि अभी लॉकडाउन टू चल रहा है। लॉकडाउन टू 25 मई को समाप्‍त होगा। उस दिन से लॉकडाउन थ्री लगेगा, जो एक जून तक है। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाया या नहीं। इस  बीच लॉकडाउन थ्री के दौरान कोरोना गाइडलाइन में कुछ परिवर्तन हुए हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि भागलपुर के जनप्रतिनिधियों की इस पर क्‍या प्रतिक्रिया आयी है। यहां के सभी जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्‍वागत किया है।

भागलपुर के जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि लॉकडाउन का विस्‍तार करना जरुरी था। य‍ह इसलिए कि कोरोना वायरस का संक्रमण इसी से कम किया जा सकता है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन से लोगों को परेशानियां बढ़ी है, लेकिन सरकार इन परेशानियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि शीघ्र ही भारत कोरोना वायरस का मुक्‍त होगा।

भागलपुर जिले में सात विधानसभा क्षेत्र है। इसमें तीन पर भाजपा, दो पर जदयू और एक-एक पर राजद और कांग्रेस के विधायक हैं। सभी विधयकों ने लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय का स्‍वागत किया। हालांकि कांग्रेस और राजद के विधायकों ने कहा कि सरकार को कोरोना से निपटने के लिए और बेहतर उपाय करने चाहिए।

भागलपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने जहां एक ओर लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय का स्‍वागत किया है, वहीं दूसरी सरकार पर कई प्रश्‍न उठाते हैं। उन्‍होंने कहा कि भागलपुर विधानसभा में 10 कोरोना टीकाकरण केंद्र हैं। यहां प्रतिदिन एक हजार लोगों को टीका दिया जा रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष के लगभग तीन से साढ़े तीन लाख युवा है। इसका मतलब है कि एक वर्ष तक टीकाकरण कार्यक्रम चलते रहेगा। इससे यह सिद्ध होता है कि कोरोना को लेकर सरकार कितनी गंभीर है। इसके अलावा भी कई लोग हैं जो टीकाकरण से वंचित हैं।

नाथनगर से राजद विधायक अली अशरफ सिद्दीकी  ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के निर्णय का स्‍वगात किया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकार कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए समुचित उपाय करें। इस दिनों लोग परेशान हैं, उन्‍होंने राहत मुहैया कराएं। चिकित्‍सकीय सेवा को ठीक करें। लगातार इलाज नहीं होने के कारण इस वायरस से लोगों की मौत हो रही है। इसे ठीक करने की जरुरत है।

सुल्‍तानगंज के जदयू विधायक ललित नारायण मंडल और गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भी लॉकडाउन के बढ़ाए जाने के निर्णय का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि कुछ परेशानियां लोगों को होती है। लेकिन अभी उपाय कुछ भी नहीं  है। सरकार लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए लगातार योजना बना रही है।

वहीं,बिहपुर के भाजपा विधायक ई शैलेंन्‍द्र, कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव और पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान ने एक स्‍वर से कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकार कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी तरह गंभीर है। इस कठोर निर्णय से कोरोना वायरस के प्रसार में कमी आएगी। और शीघ्र ही भारत कोरोना मुक्‍त होगा। इस बीच लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए इन विधायकों ने सरकार से कुछ रियायत देने की मांग की है। भागलपुर के भागलपुूर जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय और नवगछिया के भाजपा जिलाध्‍यक्ष विनोद कुमार मंडल ने भी लॉकडाउन को बढ़ाना उचित करार दिया है।

सौजन्य दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *