बिहार बॉल बैडमिंटन टीम घोषित तमिलनाडु रवाना ।। Inquilabindia
न्यूज डेस्क
नवगछिया से मुकुल, सूरज व सैफ टीम में शामिल डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार टीम को बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल ( एनडीए ) के उपनेता प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष -सह-जदयू प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,संघ के उपाध्यक्ष -सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल,पटना एलपीजी टोटल डिस्ट्रीब्यूटर के प्रोपराइटर अनुज राज,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता,शिक्षक नेता संतोष श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। टीम आज संघमित्रा एक्सप्रेस से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। बिहार टीम के लिए अंतिम रूप से चयनित 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: – बालक वर्ग – शशिकांत कुमार ( कप्तान ),नितीन कुमार,संटू महाराज ( किलकारी ),राहुल कुमार ( बेगूसराय ),आशीष कुमार ओझा,समीर कुमार ( सिवान ),आयुष कुमार ( वैशाली ),सूरज कुमार, सैफ अली, मुकुल कुमार ( नवगछिया )। प्रशिक्षक – विशाल कुमार ( सिवान ), प्रबंधक – मुरली राव ( पटना )। बालिका वर्ग – पूनम कुमारी ( कप्तान ),कोमल कुमारी ( बेगूसराय ),साक्षी कुमारी ( सारण ),पिंकी कुमारी ( किलकारी ),शिवानी कुमारी ( दरभंगा ),प्रिया यादव,गीता कुमारी,काजल कुमारी ( सिवान ),वंदना कुमारी,निधी कुमारी ( वैशाली )। प्रशिक्षक – बी.कुमार ( नालंदा ),प्रबंधक – प्रिया सिंह ( वैशाली )।