टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है. शो में 16 कंटेस्टेंट आए हैं जो एक-दूसरे से कंप्लीट करते हुए नजर आएंगे. टीवी की बहुओं से लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर तक कई सितारे शो में शामिल हुए हैं. होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शो की शुरुआत ‘छोटी सरदारनी’ फेम निमृतकौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के नाम की अनाउंसमेंट के साथ की थी. पहली कंटेस्टेंट होने की वजह से निमृत को बिग बॉस की तरफ से खास पावर दी गई थी. बिग बॉस ने निमृत को घर की कैप्टन बना दिया था और उन्हें आने वाले सभी कंटेस्टेंट को टास्क असाइन करने की जिम्मेदारी दी थी मगर ये काम सही से ना कर पाने की वजह से निमृत को पहले ही दिन बिग बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ गया.
निमृत के बाद घर में अब्दु रोजिक की एंट्री हुई और उन्हें चॉपिंग का काम थमा दिया गया. निमृत ने अब्दु से उनकी च्वाइस पूछने के बाद ही उन्हें ये काम किया था. इसके बाद बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट की एंट्री हुई. जिनके साथ सलमान खान मस्ती करते हुए नजर आए. इसी बीच निमृत को बिग बॉस से फटकार भी पड़ी.
बिग बॉस के गुस्से की शिकार हुईं निमृत
इस दौरान बिग बॉस ने निमृत को कंफैशन रुम में बुलाया और कहा कि उन्होंने निमृत को इस हफ्ते का कैप्टन बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है. वह लोगों को टास्क असाइन नहीं कर रही हैं बल्कि उनके ओपिनियन पूछकर उनके काम को आसान बना रही हैं. निमृत ने इसके बाद बिग बॉस को विश्वास दिलाया कि वह उन्हें निराश नहीं करेंगी.
निमृत और अर्चना के बीच हुई अनबन
थोड़ी देर बाद मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह ने घर में एंट्री की. निमृत ने उन्हें एक बेड एलोकेट किय मगर मान्या ने उसे लेकर डिसकंफर्ट दिखाया लेकिन निमृत ने उनका बेड बदलने से मना कर दिया. निमृत ने अर्चना से उनका बेड बदलने के लिए कहा लेकिन वह गुस्सा हो गईं और चिल्लाने लगीं कि वह अपने बेड के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें हर सुबह शीशा देखना चाहती हैं.
Bigg Boss 16: पहले ही दिन निमृत कौर अहलूवालिया को पड़ी बिग बॉस की फटकार, इस गलती के लिए झेलना पड़ा गुस्सा!
Bigg Boss 16: पहले ही दिन निमृत कौर अहलूवालिया को पड़ी बिग बॉस की फटकार, इस गलती के लिए झेलना पड़ा गुस्सा!
