बोलबम यात्रा पर रोक प्रशासन के लिए बड़ी चुन्नौती

IMG 20210802 WA0003

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की रिपोर्ट

सावन माह की दुसरी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक हेतु रविवार दोपहर बाद से हीं बोलबम – बोलबम की गुंज सुनाई शुरू हो गई और रातों भर सैकड़ों कांवरिया सीटी, लाठी, टार्च और बोलबम की जयकारे से पुरे क्षेत्र गुंजायमान करते नजर आये, वहीं खगड़िया जिला में उत्तरवाहिनी गंगा नदी अगुवानी घाट में सावन माह की पहली सोमवारी के बाद दुसरी सोमवारी को लेकर रविवार संध्या समय से पुरी रात बोलबम बोलबम, हर हर महादेव के नारों से गुंज उठा अगवानी घाट, वहीं परबत्ता प्रखण्ड के अगुवानी गंगा घाट से हजारों की संख्याओं में डाक कांवरियों ने जल भर बाबा फुलेश्वर नाथ, मरवा, सिंघेश्वर स्थान आदि जगहों के लिए भोलेनाथ की जलाभिषेक हेतु, उत्तरवाहिनी गंगा अगुवानी घाट हजारों श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन विश्व महामारी कोरोना के चलते कांवरियों की संख्या में थोड़ा कम दिखी, उत्तरवाहिनी गंगा अगवानी घाट से 75 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा फुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक किए।

IMG 20210801 220538

वहीं एसडीओ सुबास चंद्र के द्वारा निरिक्षण के तत्पश्चात नौका चालकों के द्वारा ओवरलोडिंग नजर आने के बाद नौका चालकों को ओवरलोडिंग बंद करने की निर्देश की भी धज्जियां उड़ाता नजर आया । इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्याओं में कांवरियों होने के बावजूद भी नदी के अंदर प्रशासन के द्वारा बैरिकेटिंग की ब्यवस्था अब तक नहीं होने के कारण कांवरियों को थोड़ा पड़ेशानियों का सामना करना पड़ा, यहाँ तक की कोई भी प्रशासन या एस.टी.आर.एफ उपस्थित नहीं दिखी, वहीं यात्रियों के ठहरने हेतु धर्मशाला और शौचालय पुर्णतः बंद दिखी, जबकि प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी कोरोना महामारी को लेकर सभी धार्मिक स्थान के पठ बंद है तब पर भी डाक कांवड़ियों ने जल उठाकर जलाभिषेक किए । वही सोमवार के दिन बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु महिला जलाभिषेक के साथ ही दुकानें सजी नजर आई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *