गोपालगंज में गंडक नदी में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के सात डूबे, पांच की जान बचाई गई, दो लापता

0ffaccf1d921ee9a38cbe2ed47858fe11681655120741624 original

गोपालगंज: जिले के गंडक नदी में श्राद्ध कर्म के दौरान स्नान कर रहे सात लोग रविवार को डूब गए, जिनमें पांच लोगों को बचा लिया गया. जबकि दो लोग अभी भी लापता (Gopalganj News) हैं. हादसा होने की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों लापता युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई है. डीएम ने कहा कि मौके पर अधिकारियों की टीम कैंप कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

गहरे पानी में चले गए थे नहाने

बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सरिता देवी की सात दिन पहले मौत हो गई थी. मौत के बाद दाह-संस्कार गंडक नदी के घाट पर कराया गया था. आज काम क्रिया करने के बाद परिवार के सभी लोग स्नान करने पहुंचे थे. इस दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे देखते ही देखते सभी डूबने लगे. इस हादसा में सलेमपुर गांव के रहने वाले सूरज और धीरज कुमार लापता हैं. वहीं, हादसे के बाद घाट पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी. स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


हादसा होने की सूचना पर मिलते ही जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और मौके पर देरी से पहुंचने पर प्रशासन को लेकर पर उन्होंने नाराजगी जताई. मंजीत सिंह ने कहा कि मामले में सदर एसडीएम और आपदा प्रभारी से बात की गई है. वहीं, गोताखोर के साथ-साथ स्थानीय लोग भी तलाश कर रहे हैं. इस घटना के बाद लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *