भवानीपुर थाना पुलिस ने भूसा घर से 656 बोतल विदेशी शराब किया बरामद।। Inquilabindia

भवानीपुर थाना पुलिस ने भूसा घर से 656 बोतल विदेशी शराब किया बरामद।। Inquilabindia

Screenshot 20211222 074639


तीन कारोबारी पर मामला दर्ज

नवगछिया। भवानीपुर ओपी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर गाँव में छापेमारी कर एक भूसाघर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। वही मौके से शराब कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि भुसाघर स्थानीय दिनकर यादव का है। जहां तस्करी के लिए छिपाकर रखे गए रॉयल शन ओल्ड व्हिस्की 750 एमएल की 12 बोतल, 180 एमएल का 476 बोतल, 375 एमएल का 168 बोतल कुल 656 बोतल शराब जप्त की गई। मामले को लेकर तीन शराब कारोबारी को नामजद करते हुए भवानीपुर थाने में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। नारायणपुर के दिनकर यादव, मो. सद्दाम और मो. इमरान को नामजद कर पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *