प्रतिनिधि/ भागलपुर
पटना / भागलपुर के एक बेटी जुगनू कुमारी पढ़ाई समस्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंची , जहां जुगनू ने मुख्यमंत्री को कहा कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्नातक शास्त्र 2019 – 22 के परीक्षा के संबंध में कहा कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय का अभी तक परीक्षा नहीं हुई है जिसके कारण सेशन बहुत लेट होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में है , तिलकामांझी विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई ढाई साल पीछे चल रहा है , जिसको लेकर मैं काफी परेशान हूं , जुगनू ने अपने परिस्थितियों के बारे में कहां की वह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पढ़ाई कर रही है , केमिस्ट्री विषय से ऑनर्स कर रही है जिसमें पहला चैप्टर मिल चुका है ,सेशन लेट होने के कारण आगे की पढ़ाई करने का पैसा उनके पास नहीं है जिससे कि जुगनू की जिंदगी बर्बाद हो रही है जुगनू ने कहा कि ( llT JAM) की तैयारी कर रही है सेशन लेट होने के कारण फार्म को नहीं भर पाऊंगी अगर फॉर्म सही समय पर नहीं लिया जाएगा तो मैं एग्जाम में नहीं बैठ पाऊंगी मेरा बहुमूल्य समय बर्बाद हो जाएगा , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने निवेदन किया कि इस पर वह विशेष ध्यान आकर्षित करें इधर मुख्यमंत्री नीतीश ने छात्रा जुगनू कुमारी को यथासंभव भरोसा दिलाया है