परबत्ता, 25 मार्च 2025 – परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता कनकी टोला में एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कैलाश मंडल की 45 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है।
घास काटने गई थी, वापस नहीं लौटी
मृतका शाम करीब 08:00 बजे खेत में घास काटने गई थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान मकई के खेत में उसका शव पड़ा मिला।
गला रेतकर हत्या की आशंका
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, परबत्ता थाना प्रभारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।
एसपी ने लिया संज्ञान, विशेष टीम गठित
घटनास्थल पर पहुंचे नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया और मृतका के परिजनों से पूछताछ की। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।
स्थिति सामान्य, पुलिस निगरानी में
फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। परबत्ता थाना इस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रहा है।