सक्षम फाउंडेशन के द्वारा भागलपुर स्थापना दिवस फौंडेशन के अध्यक्ष संगीता तिवारी द्वारा अपने सभी सदस्यों के साथ स्थानीय आदमपुर चौक चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर और मिठाई बांटकर मनाई गई।

इस मौके पर सक्षम फाउंडेशन के सभी सदस्य एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की। अध्यक्ष संगीता तिवारी ने कहा कि भागलपुर एक प्राचीन शहर है और राजा कर्ण की धरती है और सिल्क नगरी के नाम से जानी जाती है। जबकि फाउंडेशन के प्रवक्ता अंशु प्रियंका ने कहा कि भागलपुर की जर्दालू आम देश विदेशों के साथ साथ भारत के अनेकों राज्यों में जाती है।

इस मौके पर सक्षम फाउंडेशन के संरक्षक कांति पाठक, वीरेंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी, सुबोध पांडे ,पिंकी बागोरिया, आनंद मिश्रा ,सचिव टीना राजहंस, रूबी मिश्रा, सरिता पाठक, गुंजन कुमारी,राजेंद्र लाल, मोहित सिंह विनय दुबे, पूर्णेन्दु तिवारी अनिमेष मिश्रा, आशीष दत्ता उदित नारायण इत्यादि कई सदस्य मौजूद रहे।