नवगछिया पुलिस लाइन में भागलपुर डीआईजी ने किया समीक्षा बैठक ।।

IMG 20220521 WA0142


नवगछिया। पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने शुक्रवार को नई पुलिस लाइन में नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्ष के साथ अपराध एवं विधि व्यवस्था से सम्बंधित व लंबित मामले के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक किया। इससे पूर्व पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बैठक के दौरान नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार, नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, झंड़ापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, गोपालपुर, परबत्ता, रँगरा, ढोलब्जजा, कदवा, नदी थाना समेत सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

डीआईजी (DIG) ने थाने में लंबित मामले, अपराधियों की गिरफ्तारी की स्थिति और लंबित वारंट निष्पादन जैसे जरूरी मामलों का बारीकी से निरीक्षण किया। मालखाना समेत थाने की अन्य गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी ली। मौजूदा थानेदार को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश देते हुए कहा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी स्टेशन डायरी 24 घंटे अपडेट रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *